SD24 News Network
इजरायल ! तुम्हारा हाल तुम्हारे बाप दादाओं जैसा कर दूंगा – रजब तय्यब एर्दोगान
एर्दोगान ने इज़राईल को कहा तुम्हारा हाल तुम्हारे बाप दादाओ जैसा कर दूँगा, #इस्तांबुल के बारे में थोड़ा ग़लत सोचा तो ? तुर्की राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग हमारी राजधानी इस्तांबुल को कुस्तुन्तुनिया बनाने की सोच रहे हैं मैं उनको बताना चाहता हूँ कि उनका हाल वही होगा जो उनके बाप दादा का हुआ,हम उन्हें कफ़न में लपेट कर वापस भेजेंगे।
अपने #दुश्मनों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जब जब तुम लोगों ने #इस्तांबुल पर हमला करने की और उस पर कब्जा करने की सोची तब तब हमने तुम्हें सबक सिखाया है और तुम्हें जिंदा भी वापस भेजा और #कफन में लपेट कर भी भेजा।
इस बयान के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि यहूदी और ईसाई इस्तांबुल को कुस्तुन्तुनिया के नाम से जानते थे लेकिन इस पर उस्मानिया सल्तनत का शासन रहा और वह हमेशा इस पर कब्जा करने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपनाते रहते थे और इसे कभी भी इस्तांबुल की स्वीकार नहीं किया
और इसे अपने भाषणों और रैलियों में कुस्तुनतुनिया कहकर संबोधित किया हाल ही में इजरायल के #प्रधानमंत्री नेतनयाहू के बेटे ने इस शहर को इस्तांबुल की जगह कुस्तुनतुनिया कहा और न्यूजीलैंड में हुए हमले के आतंकवादी ने भी इसे कुस्टंटूनिया ही कहा जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उस्मानिया सल्तनत से मिली हार को यह आज भी पचा नहीं पा रहे है और हमेशा बदले कि भावना मुसलमानों के प्रति रखते
न्यूज़ीलैंड मैं हुए आतंकवादी हमले के आरोपी ने अपने घोषणा पत्र में यही बात कही कि हम वापिस इस्तांबुल को फतह कर लेंगे और वहां की सारी मस्जिदों को चर्च बना देंगे आपको बता दें कि तुर्की ने यह बयान भी जारी किया है कि उस हमले का आरोपी तुर्की आया था।
तय्यब एर्दोगान पूरी दुनिया के मुसलमानों के खलीफा बनते जारहे हैं?