हिन्दु की लड़ाई मुसलमानों से है
जिस गांव में मुसलमान नहीं हैं वहां हिन्दुओं की लड़ाई दलितों से है
इसाई कैथोलिक कि लड़ाई प्रोटेस्टेंट से है
सुन्नी मुसलमान की लड़ाई शिया, अहमदिया से है
सूडान , अफ्रीकी देशों में कबीलों में लड़ाई है
जहाँ धर्म की लड़ाई नहीं है
वहां फुटबाल की टीमों के समर्थकों के बीच खूनी लड़ाई है
असल में गड़बड़ आपके अपने भीतर है
खुद को दूसरों से श्रेष्ठ और ऊँचा दिखाने का घमण्ड
आपके दिमाग में घुसा हुआ है
इसालिये आप को एक दुश्मन चाहिये
जिससे आप खुद को बेहतर ,श्रेष्ठ , ऊँचा और सही साबित कर सकें
आपकी इस बीमारी की वजह से दुनिया में खून खराबा है
युद्ध हिंसा दुख तबाही सब आपका पैदा किया हुआ है
जब आप अपने बच्चों को सिखाते हैं
दूसरों को पीछे कर के आगे निकलो
तो आप यही सिखा रहे होते है कि तुम्हारे आस पास के
लोग तुम्हारे साथी नही बल्कि दुश्मन हैं
खुद ही समझिये आपने अपने जीवन को खुद ही कितना हिंसक और दुखी बना लिया है ?
आपकी इस बीमारी की वजह से दुनिया में खून खराबा है
loading…