SD24 News Network
आइये सिपाही सैय्यद अबु ताहिर को हज़ार सेल्यूट करते है
नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौर में आप ने कई ओटो विडियो देखे होंगे जिसमे पुलिसकर्मी लोगों को बेरहमी से पिट रहे है. पुलिस पर ऐसे भी आरोप लगे है क पिटाई से कुछ लोगों की मौत हो गयी है. जितनी स बात में सच्चाई है उतनी इस खबर में भी सच्चाई है. तात्पर्य कुछ पुलिसकर्मी के खराब रवैय्ये से सारे प्रशासन को बदनाम करना न्याय नहीं है. जो गलत है वह गलत है, और जो न्यायसंगत है उसके साथ न्याय होना चाहिए.
तमिलनाडु के त्रिची में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। किसी तरह ज़िला अस्पताल पहुँची। डॉक्टर ने कहा कि आपरेशन करना होगा और रक्त की ज़रूरत पड़ेगी। उसका पति तालाबंदी की परवाह न करते हुए सड़क पर निकल पड़ा।
यही मुलाक़ात होती है सिपाही सैय्यद अबु ताहिर से। वो इस व्यक्ति से पूछताछ करने लगता है कि तालाबंदी में कहाँ जा रहा है। सिपाही कहता है उसका भी ब्लड ग्रुप वही है जो प्रसूता का है। वह अस्पताल चल पड़ता है। खून देता है। माँ और बच्चा स्वस्थ्य हैं।
यह ख़बर सुन कर एस पी उसे एक हज़ार का इनाम देते हैं। राज्य के पुलिस प्रमुख 10,000 इनाम में देते हैं। 23 साल का सैय्यद अबु ताहिर 11000 रुपये ले जाकर उस महिला को दे देता है जिसके बच्चा हुआ है। महिला का नाम सुलोचना है।
IPS Association ने ये जानकारी ट्विट की है।