अर्णब मुझे कितना भी भला-बुरा कह लो, सड़कों पर दम तोड़ते मजदूरों की भी बात कर लो

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

अरनब का फिलहाल कोई इलाज नही है वो भी एक तरह का नोवेल कोरोना वायरस है इसलिए उसकी बात करना उसके कृत्यों को बढ़ावा देना होगा, शास्त्रों में लिखा भी है ‘Any Publicity is Good Publicity’ आप ट्विटर पर उसके विरुद्ध अभियान चलाए या उसके विरुद्ध अपने राज्यों में एफआईआर करे उसका कुछ बिगड़ने वाला नही है! ट्विटर पर उसकी सेना आपकी सेना से कही ज्यादा सक्षम ओर कही ज्यादा विशाल है, आप नोटिस भेजोगे वो अच्छा वकील भेज देगा। केंद्र सरकार तो उसके साथ है ही उसका कुछ भी बिगड़ने वाला नही है!


यह बात वो अच्छी तरह से जानता है उसकी पार्टी को 301 सीट मिली है लोकसभा में एक साल भी पूरा नही हुआ है इस बात को अभी चार साल ओर उसे दर्शकों की छाती पर बैठकर मूँग दलना है । वो जानता है कि हफ्ते पंद्रह दिन में यह बात आई गयी हो जाएगी ।
आप क्या सोचते है! उसने ऐसा बिना सोचे समझे बोला होगा? बहुत शातिराना तरीके से उसने बहस का रुख अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश की है अभी खबर आयी है । कि रात में अरनब ओर उसकी पत्नी पर हमला हुआ है? अब आप देखिए कैसे बैकफुट पर जाता है उसके विरुद्ध बनाया गया माहौल!


ऐसे लोगो से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका हमे गाँधी जी सिखा गए हैं कोई एक मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो मेरे विचार से सोनिया गांधी को आज आगे बढ़कर यह कहना चाहिए कि ‘अरनब मेरे भाई मुझे जितना भी भला बुरा कहना है कह लो, बस एक बार जरा उन मजदूरों की बात कर लो आठ आठ दिन तक पैदल चल कर घर पुहंचने से पहले ही सड़क पर दम तोड़ गए, उन गरीबो की बात कर लो जिन्हें एक वक्त का खाना भी तीन दिन में एक बार नसीब हो रहा है, एक बार उस बीमार की बात कर लो जो इलाज के लिए दर दर भटक रहा है 
। उसके बाद मेरे प्यारे अरनब भाई मुझे जितनी गालियां देना है अपने चैनल पर दे देना ।
– Girish Malviya


 ———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *