अबु धाबी प्रोग्राम से सुधीर चौधरी को धक्के देकर निकाला, राजकुमारी बोली आतंकी….

अबु धाबी प्रोग्राम से सुधीर चौधरी को धक्के देकर निकाला, राजकुमारी बोली आतंकी....

SD24 News Network – अबु धाबी प्रोग्राम से सुधीर चौधरी को धक्के देकर निकाला, राजकुमारी बोली आतंकी….

ZEE NEWS के न्यूज एंकर सुधीर चौधरी को संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी ने आतंकी बताया है।
दरअसल Institute of Chartered Accountants of India ने अबू धाबी में आयोजित अपने एनुअल इंटरनेशनल सेमिनार में सुधीर चौधरी को आमंत्रित किया था।
संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी हेंड बिंत-ए-फैसल अल कासिम ने आयोजकों को फटकार लगाते हुए ट्विटर पर लिखा ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई एक इस्लामोफोबिक को आमंत्रिक करने की’

अपने एक दूसरे ट्वीट में सुधीर चौधरी को आतंकी बताते हुए हेंड लिखती हैं, ‘आप असहिष्णु आतंकवादी को संयुक्त अरब अमीरात में क्यों ला रहे हैं?’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “2019 और 2020 में सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ पर शो चलाया, जहाँ उसने नागरिकता विरोधी प्रोटेस्ट के लिए मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल दिया। शाहीन बाग, नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में नागरिकता विरोध का नेतृत्व करने के लिए मुस्लिम छात्रों और महिलाओं को निशाना बनाते हुए फेक स्टोरीज चलाईं।”
सुधीर चौधरी पर एक साथ कई आरोप लगाते हुए हेंड लिखती हैं, “सुधीर चौधरी एक दक्षिणपंथी हिन्दू न्यूज एंकर है जिसे अपने इस्लामोफोबिक शो के लिए जाना जाता है, वो शो जो भारत के 20 करोड़  मुसलमानों को निशाना बनाता है। इसके कई प्राईम टाईम शो ने सीधे तौर पर भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने का काम किया है। आईसीएआई आप ऐसे असहिष्णु आतंकी को यूएई में क्यों बुला रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *