मुहम्मद मंलिक जिसने 10 डूबते हुए हिंदुओ की जान बचाई ।। Durga Visarjan Bengal

SD24 News Network –

मुहम्मद मंलिक जिसने 10 डूबते हुए हिंदुओ की जान बचाई ।। Durga Visarjan Bengal

10 हिंदुओं की जान बचाई मुहम्मद मानिक ने, वहीं दुर्गा पंडाल में जाता तो जान गंवा देता ।

गरबा देखने गए कुछ बेवकूफ मुल्लों की जबरदस्त कुटाई के बाद गोदी मीडिया ने इस खबर को इतना चलाया मानो देश मे इससे बड़ा हादसा कोई हुआ ही नही । टाइटल में ऐसे ऐसे शब्द लिखे जिसे पढ़ने के बाद हर कोई उस खबर को क्लिक करे और गोदी मीडिया की खूब कमाई हो गयी । 

वहीं दूसरी तरफ मुसलमानों के नाम पर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले गोदी मीडिया ने बेबद आसानी से यह खबर छुपाई । क्योंकि यह खबर भी मुस्लिम मुहम्मद मंलिक और दुर्गा विसर्जन से ही जुड़ी है लेकिन इसमें गोदी मीडिया को कमाई का चांस नही था ।
मुहम्मद मंलिक जिसने 10 डूबते हुए हिंदुओ की जान बचाई ।। Durga Visarjan Bengal

बंगाल के जलपाईगुड़ी में विसर्जन के दौरान जब अचानक वॉटर लेवल बढ़ गया और लोग डूबने लगे तब मोहम्मद मानिक ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर पानी में कूदकर 10 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई। इस हादसे में क़रीब 8 लोगों को जान गवानी पड़ी थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *