कलेक्टर साहेब ‘वो घास’ आखरी दाल नहीं ODAP नामक खतरनाक जहर है

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
जनाब कलेट्टर साहिब ! बनारस
कलेक्टर साहेब वो आखरी दाल नहीं ODAP नामक खतरनाक जहर है 
नई दिल्ली : बनारस के कोईरपुर गाँव के घास खाते बच्चो की खबर देशभर में  चर्चा का विषय बनी हुई है. इस खबर को लेकर देशभर में कोरोनावायरस के बिच बवाल मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार Chanchal Bhu ने खुला ख़त लिखा और उसमे खुलासा किया की, बच्चे जो घास खा रहे है. वह एक खतरनाक जहर है. Chanchal Bhu का ख़त और जिलाधिकारी का ख़त इस तरह है.

आपका एक खत, बदर्जे धमकी जो आपने मीडिया के एक ‘ छोटे ‘ से सिपाही को भेजा है , उसे हमने गौर से पढा ।आपके खत लिखने का जोश, मुलाजिम का नही, मुख्तार का लगा । बहरहाल इन दिनों जब से सियासित पुरुषार्थ से हट कर ‘अनुदान पर जा बैठी है तब से नौकर जमाल और मालिक कमाल हो गए हैं । 77 के बाद से यह नई परंपरा चली है । इसके पहले हर जिले का कलेट्टर अदब में और अपने हुदूद में रहता था , क्यों कि हर गैर वाजिब हादसे पर सड़क गरम हो जाया करती थी ,। राजनीति का मकसद महज काठ की कुर्सी और अल्पकालिक ओहदा नही हुआ करता था , सियासत जन मन की अभिव्यक्ति थी । बहरहाल यह आपसे शिकायत नही है , कमबख्त सियासत ही लफड़झंडूस हो गई है । ओहदेदारों को ( सांसद और विधायक ) का जेब खर्च बड़े खूबसूरत अंदाज़ में चलकर समाज को चकरघिन्नी का खेल दिखाता है । बोर मत होइए सुन लीजिए । आप निधि बोलते हैं ,सांसद निधि , विधायक निधि , । 

जनता का पैसा है । सरकार के पास जाता है , सरकार सांसद और विधायक को देगी लेकिन सीधे नही , आपके यानी नौकरशाही के मार्फ़त निधि खर्च होता है ‘ जनहित ‘ (?) में । कितना फीसद ? कालीटर साहिब ! जब यह सांसद या विधायक आपके सामने अकड़ कर खरी बात खड़े होकर बोलेगा तो आप ‘जी सर’ बोल कर मुस्कुरायेंगे -नेता जी की एक कमजोर नस। कमिसन आपके पॉलिस हुए बूट के नीचे दबी हुई है जिसे ‘ नेता जी ‘ भी जानते हैं । कल तक यह नही था । ( सारे प्रतिनिधि ऐसे नही हैं यह बजि दावे के साथ कह सकता हूँ लेकिन उनका जलवा आज भी अलग है )

बहरहाल विषयांतर हो गया । हम्म आपके खत पर आते हैं । जनसन्देश ने एक खबर दी – बनारस पिंडरा तहसील के तहत एक गांव के कई घर मे तीन दिन से चूल्हा नही जला, उनके बच्चे घास खा रहे हैं । जस्ते की थाली में फोटो भी लगा दी । आपको गुस्सा आ गया । ‘ हम ऊपर (?) क्या जवाब देंगे ‘ ? कि प्रधान मंत्री के क्षेत्र से ऐसी खबर ? । आप जिले के कस्टोडियन है । तुरत जांच दल भेजा । पिंडरा के उप जिलाधिकारी , तहसीलदार एक कोई जूनियर मजिस्ट्रेट । कलेट्टर साहिब क्या इस जांच दल को आपके गुस्से या मनोविज्ञान की भनक नही होगी ? ये आपकी मंशा से वाकिफ नही रहे होंगे ? इस जांच दल में कोई गैर नौकर भी था ? कोई जन प्रतिनिधि ? अंग्रेजों का जमाना याद है , बापू जिनकी तस्वीर के नीचे आप बैठे हैं वो केवल तस्वीर भर नही हैं , भूख की सबसे बड़ी पड़ताल चंपारण में हुई है वह इसी फकीर की देन है । उस जांच दल में अंग्रेजो के साथ भारतीय भी शामिल रहे । बहरहाल

दिलचस्प है आपने अपने खत में जांच दल की रपट भी बता गए कि वह घास नही है बल्कि खेत मे उगने वाली एक घास है जिसे ‘ अखरी ‘ दाल कहते हैं । आपने प्रकाशित खबर का बड़ा हिस्सा ‘ तीन दिन से चूल्हा नही जला ‘ की जांच नही कराई क्यों कि अगर यह खबर सच हैतो , आप की सरकार जिसके आप कस्टोडियन हैं , अपराध के दायरे में आ जाते है । ( भूख के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया है , वह जस का तस चल रहा है ) दूसरा – अगर कोई किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करे तो वह भी अपराधी बनता ही कि नही ? सरकार आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रही है ।

वह पत्रकार भी होम वर्क करके नही गया था बेचारे ने हड़बड़ी में महज घास ही लिख गया ।
कलेट्टर साहिब ! आप कहते है वह घास आपके जांच रपट के साथ सुरक्षित है । जिसे आप अखरी कह रहे हैं इसके कई नाम है । आम भाषा मे यह जहर से भी ज्यादा खरनाक जहर है । अंग्रेजी में इस दाल का नाम है – लेथाइरस सेटाइव्स । हिंदी में लतरी , खेसारी वगैरह । इस दाल मे ODAP नामक जहरीला पदार्थ पाया जाता है को इंसान को ‘ न्यूराजिकल डिसऑर्डर ‘ की बीमारी दे देता है और इंसान के पैर की हड्डियां बेकार हो जाती है । 61 से इस दाल पर प्रतिबंध है इधर कुछ दिनों से खाद्य जांच दल और आपूर्ति विभाग ने अरहर के दालकी कमी को देखते हुए , इसे प्रतिबंध से बाहर रखने की सिफारिश किया है लेकिन इसके साथ यह शर्त है कि इस दाल कि जो नई प्रजाति खोजी गयी है उसे । बनारस अभी नई प्रजाति से बाहर है क्यों कि अभी इस खेसर को खेती नही होती यह जदा कदा खुद उपज जाती है , जिसे आपने अपने खत में लिखा है ।

कहना यह है कि कलेट्टर साहिब ! खत वापस लीजिये । करोना से लड़िये हम भी आपके साथ हैं । भूखों को भोजन दीजिये आप कस्टोडियन है किसी को हिट और हलाल करने का वक्त नही है , जख्म सहला कर , सुकून बांटें ।
( खत कड़ा नही है ) आपका खत नीचे है
(लेखक -Chanchal Bhu के निजी विचार)
SD24 News Network Network : Box of Knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *