SD24 News Network
यादों की तश्तरी में,,
इंतजार की मिठास है….
आहिस्ता-आहिस्ता…………..
जायकेदार हो गई है मोहब्बत तेरी
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
*Hame To Sham -E-Gum Me Katni He Zindgi Apni*
*Jahaan Wo he Waheen Le Ja… AYE…. CHAND.. Roshni Apni*
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
*सबको मंजिल का शोक हैं.!!*
*और मुझे सही रास्तों का.!!!*
*लोग कहते हैं, पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आयेगा…*
*हम कहते है अच्छे लोगों के साथ रहो, बुरा वक्त ही नहीं आयेगा.*
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
*वो दिल ही क्या तिरे मिलने की जो दुआ न करे…*
*मैं तुझ को भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे ।*
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
उसके चेहरे पर मोहब्बत की चमक आज भी है
उसको हाला के मेरे प्यार पर शक आज भी है
नाव में बैठकर धोए थे कभी हाथ उसने
सारे तालाब में मेहंदी की चमक आज भी है
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
वो पत्थर कहाँ मिलता है
बताना जरा ए दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर
एक दूसरे को भूल जाया करते हैं..
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=
एक pakistani अमेरिका से अपने घर फोन करता है
Pakistani :अम्मी जान मुझे एडस हो गया है…..
अम्मी-:बेटा घर मत आना…..
pakistani -: क्यों अम्मी
अम्मी-अगर तू वापस आया तो तेरी बीबी को एडस होगा ।
तेरी बीबी से तेरे भाई को होगा । तेरे भाई से नौकरानी को..।
नौकरानी से तेरे पापा को..।
तेरे पापा से तेरी मौसी को
मौसी से मौसा को तेरे मौसा से मुझे..।
मुझसे ड्राईवर को ।
ड्राईवर से तेरी बहन को ।
और तेरी बहन को एडस हो गया तो पूरे गाँव को हो जायेगा ।
गाँव वालो की जिन्दगी तेरे हाथ मे है। बचा ले बेटा गाँव
मत आना
Indian हो तो पक्का next group मे forward karo
=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=o=