SD24 News Network
UP बोर्ड में अलीशा बनी टॉपर, बनना चाहती है डॉक्टर
लखनऊ : दसवीं क्लास की स्टूडेंट अलीशा ने यूपी बोर्ड में 94 प्रतिशत मार्क पाकर लखनऊ में टॉप किया है । वहीं पूरे प्रदेश में अलीशा की रैंकिंग 9वीं है । अलीशा ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के कठिन परिश्रम को दिया है । सबसे बड़ी बात है कि अलीशा ने अपनी पढ़ाई के लिए खुद को सोशल मीडिया (Facebook, Twitter, Whatsapp और Instagram) से दूर रखा ।
अलीशा, एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है. उसके पिता प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में टीचर हैं और माता गृहणी. अलीशा का एक छोटा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है, जबकि एक बड़ी बहन है जो अलीशा की तरह इंटर में टॉप करना चाहती है ।
अलीशा, लखनऊ के बाल निकुंज विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी । प्रिंसिपल के मुताबिक अलीशा शुरुआत से ही परिश्रमी है और पढ़ाई को लेकर काफी फोकस्ड रहती थी । उन्होंने बताया कि अलीशा को जब भी पढ़ाई को लेकर डाउट या प्रॉब्लम हुई, उस दौरान स्कूल मैनेजमेंट और टीचरों ने उनकी काफी मदद की ।
अलीशा के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का लखनऊ में प्रथम स्थान और प्रदेश में नौवां स्थान लाना, बड़े गर्व की बात है ।
उन्होंने कहा, हमने अपने बच्चों को कभी भी पढ़ाई के लिए मना नहीं किया. हालांकि अलीशा शुरुआत से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज रही है. वह Social Sites का उपयोग नहीं करती थी । अलीशा की मां ने कहा कि हमने कभी भी लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं पाया और उनको अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया ।
उन्होंने कहा, बच्चों की शिक्षा के लिए मैंने अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़ दी, जिससे कि घर पर बच्चों के साथ समय बिता सकूं. अलीशा अपनी उपलब्धि से काफी खुश है । वो कहती है कि आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है और उसी के लिए पूरी तैयारी कर रही है।