Shayad Lyrics – Love Aaj Kal ।। Arijit Singh ।।

Shayad Lyrics – Love Aaj Kal ।। Arijit Singh ।।
Shayad Lyrics – Love Aaj Kal ।। Arijit Singh ।।

लव आज कल के शायद लिरिक्स अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया नवीनतम हिंदी गीत है जिसमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और नए गीत का संगीत प्रीतम ने दिया है जबकि गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं और वीडियो इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित है।

गीत: Shayad
फिल्म: Love Aaj Kal
गायक: Arijit Singh
संगीत: Pritam
कलाकार: Kartik Aaryan , Sara Ali Khan
लेबल: Sony Music India

लिरिक्स ।। LYRICS

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको ।
कहे बिना समझ लो तुम शायद ।
शायद मेरे ख़याल में तुम एक दिन ।
मिलो मुझसे कहीं पे गम शायद ।

जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं ।
जो तुम ना हो-Ooo रहेंगे हम नहीं ।
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा ।
तुमसे कम नहीं ।

जो तुम ना हो-Ooo तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो-Ooo तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा ।
तुमसे कम नहीं ।

आँखों को ख़्वाब देना खुद ही सवाल कर के
खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम काम काम जाना कहीं हो चाहें
हर बार ही गुजरना तेरी तरफ से

ये कोशिसे तो होंगी कम नहीं
ये कोशिसे तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा ।
तुमसे कम नहीं ।

जो तुम ना हो-Ooo तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो-Ooo तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा ।
तुमसे कम नहीं ।
जो तुम ना हो-Ooo

गीतकार: Irshad Kamil


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *