भारत में यह भी एक कौम है जो सराहनीय कार्य करती है, इस कौम में किसी इंसान को ना शुद्र माना जाता है ना अछूत, और ना ही किसीको उंचा माना जाता है ना किसीको नीच, यह कौम है सिख कौम. आप लोगो ने अक्सर देखा होगा के सिख समुदाय के लोग ऐसी हर जगह पहुँच जाते है जहां इंसानों को इंसानों के मदत की जरुरत होती है. और खालिस इंसान समझकर अपनी इंसानियत का फर्ज निभाते है. सिख समुदाय वो कौम है जो कभी भी भीड़ बनकर किसी बेगुनाह का क़त्ल नहीं करती, ना किसी भी धर्म के किसी भी बेगुनाह व्यक्ति पर कभी अन्याय अत्याचार नहीं करती, ऐसा एक वाकिया भी नहीं मिलता.
लेकिन हाँ इंसानियत का फर्ज निभाते हर जगह मिल जाते है. अनाथो को कपडे पहनाना, गर्मी दिनों में गरीबो को चप्पल, जूते पहनाना, सर्दियों में कम्बल बांटना, हर भूखे को खाना खिलाना, रहत कैंप में लंगर लगाना, हर इंसान से प्यार करना. आप इस विडियो को देख ही रहे होंगे यह विडियो एक मस्जिद का है, जो कुछ ही देर में बाढ़ के पानी से बहने वाली है. ऐसे में सिख बंधुओं, और बहनों ने मिलकर इस मस्जिद से जानिमाज, कुरआन अदि सामान सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मुसलमानों की मदत की. यह विडियो पिछले साल का है, और सोशल मीडिया पर अबतक छाया हुआ है हमने सोचा इस विडियो के बारे में हमारे दर्शको को भी कुछ जानकारी देंगे. ऐसी कौम को गर्व से सलाम