LYRICS Naina Lade | Dabangg 3 | Salman Khan, Saiee Manjrekar | Javed Ali | Sajid Wajid


SD24 News Network

Naina Lade – Javed Ali Lyrics

Singer Javed Ali
Music Sajid- Wajid
Song Writer Danish Sabri

Image result for Naina Lade | Dabangg 3 | Salman Khan, Saiee Manjrekar | Javed Ali | Sajid Wajid"
दिल की बातें कहीं है, उसने पलके जुका के
एक नजर उसने देखा, हमको जो मुस्कुरा के
हम जहां थे वहीँ पर खड़े रह गए
उनसे नैना लडे के लडे रह गए, नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए

नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए

जन्नत में भी शायद ना हो, कोई हूर उस हसीं की तरह
देखा नहीं चहरे पे हमने, कहीं नूर उस हसीं की तरह

इश्क की वो बातें है
हुस्न की वो इन्तेहाँ है
बा-खुदा बा-खुदा
क्या बताऊँ अचानक क्या हुआ है मुझे
मुस्कुरा के जो उसने जबसे देखा मुझे
तीर नजरों के दिल में गड़े रह गए



उनसे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे
नैना लडे, नैना लडे के लडे रह गए

नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए

चश्मे करम कीजिये
सरकार हमारी तरफ
देखो इधर भी एक बार
ऐ यार हमारी तरह
है असर ये एक नजर का
रोग हमने उम्र भर का
ले लिया, ले लिया

दिल की बातें ये सब
उनसे जाकर कहें
हर घडी हर समय
उसके संग हम रहे
ख़्वाब आँखों में कितने
जादे रह गए

उनसे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए

नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *