SD24 News Network
केजरीवालजी, जीतने के बाद आप “अवतार टाइप” फीलिंग दे रहे है.. आपने बोला कि भारतीय राजनीति में “काम की राजनीति” की नई धारा की शुरुवात हुई है..और ये आपकी देन है..झुठ बोला केजरीवालजी ने.. याद कीजिये, “केजरीवालजी ब्रांड की राजनीति” का उदय कांग्रेस को गाली देने, बदनाम करने से उदय हुवा..और केजरीवालजी ने खुद स्वीकार किया है कि आरएसएस की मदद बिना आंदोलन संभव नही था..
केजरीवालजी, 2013 में आपके उदय के साथ आरएसएस को “नवजीवन” मिला..आपके मंच पर ऐसे लोगो की भीड़ थी जो दंगो में शामिल थे..मोदी और केजरीवालजी का उदय एक संयोग नही था, दोनो एक ही रणनीति का हिस्सा था.. केजरीवालजी, आपका मुद्दा था भ्र्ष्टाचार..पर 2015 से बीजेपी के भ्र्ष्टाचार पर आप चुप है..अब आप “बिजली, पानी अवतार” बन गए..
अगर “काम की राजनीति” ही मुद्दा है तो – UPA के 10 साल भारत की श्रेष्ठतम सरकारो में से एक है..कोई भी पैमाने पर बात कर लीजिए, UPA का 10% भी मैच नही कर पायेगा कोई.. केजरीवालजी, आप और मोदी दोनो भारत की विकासयात्रा को बाधित करने के जिम्मेदार है..आपने कांग्रेस के विकास को नया नाम दे कर परसेप्शन बनाया और मोदी ने भी यही काम किया..केजरीवालजी और मोदी एक ड्रामे के 2 सहकलाकार मात्र है..
-Krishnan Iyer
#राहुलगांधी #प्रियंकागांधी #aicc #krishnaniyer