Connect with us

Current Affairs

पाकिस्तान : मंदिर तोड़ने वाले गिरफ्तार, कड़ी कारवाही के आदेश, पुनर्निर्माण जारी

Published

on

SD24 News Network – पाकिस्तान : मंदिर तोड़ने वाले गिरफ्तार, कड़ी कारवाही के आदेश, पुनर्निर्माण जारी

पड़ोसी देश पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के भोंग शहर में कट्टरपंथियों के झुंड द्वारा गणेश मंदिर तोड़ने पर इमरान खान नाराज़ हो गए हैं । और उनकी कड़ी प्रतिक्रिया आई है । इमरान खान ने दोषियों को गिरफ्तार करने, पुलिस पर भी कार्रवाई करने और मंदिर फिर से तुरंत बनाने का आदेश दिया है । जी हाँ! यह सच है । 
मंदिर तोड़ने वाले गिरफ्तार, कड़ी कारवाही के आदेश, पुनर्निर्माण जारी

इमरान खान के ट्वीट के बाद मंदिर को फिर से बनाने, सजाने का काम शुरु हो गया है । तस्वीरों में देखिए.सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान की बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय इमरान खान को कह रहे हैं । सभी मंदिरों की सरकार सुरक्षा करें.ये वही अवाम हैं । जो भारत की ओलंपिक हॉकी में जीत से भावुक हो गए और पाकिस्तान भर से भारतीय खिलाड़ियों को शाबाशी मिली । अब भारत के तरफ आइये.बाबरी मस्ज़िद ढहाकर यह देश उस पर चुनावी बहुमत,पेगासस से प्रभावित जजमेंट के आधार पर मंदिर बना रही है । 

चलिए इसको छोड़ भी दें तो पिछले 7 साल में मॉब लिंचिंग में 150 से अधिक मुस्लिम मारे गए हैं, मुझे आप प्राइम मिनिस्टर मोदी का एक ट्वीट दिखा दीजिए जिसमें वे कह रहे हैं।  दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.गोदी मीडिया हर दिन इमरान खान को भिखारी, कंगाल, चीन का गुलाम कहते रहता है. गोदी मीडिया आपको बताता है कि कैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को कुचला जा रहा है । लेकिन ये नहीं बताता कि गुड़गांव शहर में नमाज़ पढ़ने की कितनी पाबंदियां है.गोदी मीडिया बताता है ।  कि धार्मिक आज़ादी की धज्जियां उड़ाई जा रही है,लेकिन ये नहीं बताता कि धर्म के आधार पर ही कश्मीर के 2300 लोगों पर पिछले दो साल से यूएपीए लगाया गया है । आधे लोग अब भी जेल में सड़ रहे हैं.इमरान खान जो भी हो यह बता दिया वे भारत के प्रधानमंत्री की तरह छोटे दिल वाले नहीं हैं.इमरान खान और पाकिस्तान की अवाम को हिंदुस्तान से मोहब्बत पहुँचे!
– विक्रा सिंह चव्हान

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
2 Comments

2 Comments

  1. Phone Tracker Free

    February 12, 2024 at 3:07 am

    Is there any way to recover deleted call records? Those who have cloud backup can use these backup files to restore mobile phone call records.

  2. Phone Tracker Free

    February 9, 2024 at 2:20 am

    How to spot a spouse cheating on a marriage? Here are some examples of unfaithful partners.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *