SD24 News Network
हिन्दुओं अब यह क्लेम करना तो बंद ही कर दो कि तुम कभी सहिष्णु थे या अब हो! यह सदी का सबसे बड़ा झूठ था ।भाई साहब सहिष्णुता तो सही मायनों में देश के मुसलमानों में हैं।मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह मुस्लिमों की गली में जाकर बार-बार बंदूक लहराकर उन्हें धमका रहे हैं।पाकिस्तान जाने बोल रहे हैं।नानी तक याद दिलाने की बात बोल रहे हैं।लेकिन वहां के मुस्लिम एकदम शांत है।सभी चुप खड़े हुए हैं।एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ जिसमें सभी प्रदर्शन से वापस जा रहे हैं।
पुलिस वाले सभी को जाने देते हैं,लेकिन भीड़ में से एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को खींच अपने साथ ले जाते हैं।सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी दाढ़ी से उनके धर्म का पता चल गया,और पुलिस भी उनके धर्म से उन्हें आरोपी मान लिया।वह शख्स एक सवाल करता है,फिर चुपचाप पुलिस के साथ चल देता है।वह न हाथापाई करता है,न गाली गलौज।एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें उपद्रवी पुलिस के ऊपर पिल पड़े हैं।
उन पर पत्थरों से हमला कर रहे हैं।लेकिन सात मुस्लिम युवक तिरंगा हाथ में लेकर उन पुलिस वालों के रक्षा के लिए ढाल बनते हैं।वे खुद पत्थर से चोट खाते हैं।लहूलुहान होते हैं,लेकिन पुलिस वालों को बचा लेते हैं।भारत बदल गया है।मुस्लिम ये साबित करने में सफल रहे हैं कि देश के संविधान के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा है।यह भी साबित करने में सफल रहे हैं कि वे सहिष्णु हैं,उनके अंदर इंसानियत भी बची हुई है।