हटा दो Lock Down, पति दिन-रात कर रहा है सेक्स -महिला की मांग

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

Corona Virus के खिलाफ लड़ाई के लिए लागू LockDown से आम जनजीवन थम सा गया है तो दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जिन महिलाओं के पति के पास घर पर रहते हुए कोई काम नहीं बचा है, वो बार-बार सेक्स की डिमांड कर रहे हैं। दिन-रात बार-बार सेक्स से परेशान ऐसी ही एक महिला का दर्द फूटा Social Media है । अफ्रीकी देश घाना की इस महिला ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए सरकार से Lock Down खत्म करने की अपील की है।


महिलाओं का कहना है कि अगर Lock Down खत्म नहीं किया जा सकता है तो उनके पतियों पर काम पर जाने की अनुमति दी जाए। घाना में अब तक 500 से ज्यादा लोगों में Corona Virus के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 8 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके मद्देनजर इस अफ्रीकी देश में अप्रैल के पहले हफ्ते में Lock Down की घोषणा कर दी गई थी।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge


Twitter, Facebook, WhatsApp समेत अन्य Social Media Platform पर Viral  हो रहे एक वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा रहा है कि वह Lock Down में अपने पति की कभी खत्म नहीं होने वाली सेक्स की डिमांड से परेशान हो गई है। वीडियो में उस महिला ने दावा किया है देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने पार्टनरों की Sex डिमांड से आजिज आ चुकी हैं।
महिला बोल रही है, ‘आपकी नींद खुली नहीं कि पति सेक्स के लिए तैयार। उसे संतुष्ट कर खाना बनाइए, वह खाएगा, टीवी देखेगा और कुछ देर में ही फिर से उसे Sex चाहिए, फिर सेक्स, फिर सेक्स… हम Lock Down में सेक्स के लिए थोड़े रह रहे हैं, हम तो अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए Lock Down में हैं ना? मेरा पति बहुत ज्यादा सेक्स कर रहा है।’


स्थानीय वेबसाइटों ने इसकी खबर प्रकाशित की और महिला के हवाले से कहा है कि उसके पति ने बेपनाह Sex कर उसकी हालत खराब कर दी है। महिला का कहना है कि पति की उटपटांग सेक्स डिमांड पूरी करने के बाद खाना भी बनाना पड़ता है। परेशान महिला घर से भागकर वहां पहुंची जहां वह नौकरी करती है और वहीं से वीडियो बनाकर अपना दुखाड़ा बयां किया। उसने वीडियो में लॉकडाउन तोड़ने पर संभावित कार्रवाई पर उम्मीद जताई सिक्यॉरिटी फोर्सेज उसकी मजबूरी को समझेंगे।

———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *