SD24 News Network
सिकंदरपुर दलित-मुस्लिम घटना सांप्रदायिक बनाने में योगी और मायावती एक साथ आ गए -शाहनवाज आलम
मीडिया ने दलित लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों द्वारा छेड़खानी का मुद्दा बना कर अफ़वाह फैलाई
आज़मगढ़ के सिकंदरपुर आईमा गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। मीडिया के एक हिस्से ने इसे दलित लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों द्वारा छेड़खानी का मुद्दा बना कर अफ़वाह फैलाया। दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट उर्फ़ योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम पक्ष के लोगों पर NSA लगाने की बात कही। बसपा प्रमुख मायावती जी ने ट्वीट कर इसे दलित महिलाओं के सम्मान की रक्षा बताते हुए योगी जी की तारीफ़ में ट्वीट करके मुसलमानों को कटघरे में खड़ा कर दिया।
जबकि FIR में कहीं पर भी लड़की या महिला के साथ छेड़खानी का ज़िक्र ही नहीं है। यानी पूरे मामले को सांप्रदायिक बनाने में योगी और मायावती एक साथ आ गए। एसपी त्रिवेणी सिंह ने एकतरफा मुसलमानों को निशाना बनाया। दर्जनों को जेल में डाला, घरों में पुलिस ने लूटपाट की। पूरा मुस्लिम मुहल्ला सुनसान पड़ा है। कल कांग्रेस के एक डेलिगेशन ने दौरा किया था। आज सुबह डीएम से भी मुलाक़ात कर मामले की जांच कराने, दोषियों को पकड़ने, निर्दोषों को परेशान न करने और एसपी को तत्काल हटाने की मांग की। शाम को कांग्रेस दफ़्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने तथ्यों को रखा और बसपा प्रमुख से मुसलमानों को बदनाम करने की नीयत से किये गए ट्वीट को हटाने और प्रदेश के मुसलमानों से माफी मांगने की मांग की।