SD24 News Network
वोट का धंदा ? 19 विधायक लेकर BJP के संपर्क में सचिन पायलट
नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज़ राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीजेपी नेताओं के संपर्क में आने की खबरें आरही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ पायलट की बात हो रही है. पायलट ने अपने पास 16 कांग्रेस के और 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन की बात कही है. वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पहले वह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गिराएं.
लेकिन बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद देने से इनकार किया है. क्योंकि राज्य में नेतृत्व को लेकर बीजेपी खुद उहापोह की स्थिति में है. वसुंधरा राजे के समर्थन में 45 विधायक हैं.
आपको बता दें की अशोक गहलोत की तरफ से कल विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले सचिन पायलट को नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद नाराज़ पायलट अपने समर्थन वाले विधायकों के साथ दिल्ली आगये थे.
जानकारी के मुताबिक पायलट को नोटिस भेजे जाने को लेकर कांग्रेस आलाकमान इस वक़्त गहलोत से नाराज़ है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पायलट से बात करके उन्हें समझाने को कोशिश भी की है.