दो दिन पहले केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक बयान में मुसलमानों को जिगर के टुकड़े कहा था, आज दिल्ली में उन्ही जिगर के टुकड़ों पर उनके ही नेता गोलियां बरसा रहे है. मस्जिदों में आग लगा रहे है. लेकिन राजनाथ सिंह का कोई बयान नहीं आया. लोग सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिख रहे है. “राजनाथ सिंह जी …आपके जिगर के टुकड़ों को आपका ही नेता कपिल मिश्रा धमकी दे रहा है. कड़ी निन्दा भी नहीं करेंगे ?”
सेना की वर्दी में दिखी दिल्ली पुलिस, सेना ने कहा ये नियम के विरूद्ध, पुलिस के खिलाफ लेंगे एक्शन
कल दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद बवाल मच गया. इस फुटेज में कथित तौर पर दिल्ली पुलिस ने सेना की वर्दी पहन रखी थी. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक मिनट के वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सेना की वर्दी में जाफराबाद मेट्रों स्टेशन के पास दिखाई दे रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम पर सेना की ओर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए खख्त लहजे में ये कहा गया है कि वो इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक्शन लेगी. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना की ओर से ये साफ किया गया कि आंतरिक सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की तैनाती नहीं की गई है.
सेना के सूत्रों का कहना है कि ये निर्देश हैं कि राज्य पुलिस के जवान, निजी सुरक्षा गार्ड और अर्धसैनिक बल सेना की वर्दी का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
बता दें कि कल भीम आर्मी के भारत बंद के दौरान दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान महिलाएं अचानक सड़कों पर आ गई और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा था कि वो तीन दिन की मोहलत देते हैं उसके बाद वो किसी की नहीं सुनेंगे.