मोरोक्को नेशनल फ़ुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर “हकीम ज़ियेच” #FIFAWorldCup

SD24 News Network –
मोरोक्को नेशनल फ़ुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर हकीम ज़ियेच #FIFAWorldCup

मोरोक्को नेशनल फ़ुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर हकीम ज़ियेच #FIFAWorldCup

ये है मोरोक्को नेशनल फ़ुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर “हकीम ज़ियेच” । हकीम ज़ियेच Hakim Jiyech ने फ़ीफ़ा वर्ल्डकप के दौरान मिलने वाली बोनस की तमाम रक़म को मोरोक्को की ग़रिब अवाम की मदद के लिए दान कर दिया है। Hakim Jiyech को पूरे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में 280,000 यूरो (तक़रीबन तीन करोड़ रुपए) मिला जिसे उन्होंने उन इदारों को डोनेट कर दिया है जो इदारे मोरोक्को की ग़रीब अवाम की मदद करने का काम कर रहे हैं।

हकीम ज़ियेच अपनी कमाई का यह हिस्सा डोनेट करने का काम लगातार पिछले 2015 से कर रहे हैं। ऐसे लोगों से न चाहते हुए भी मुहब्बत हो जाती है और इन जैसे लोगों के लिए दिल में हमदर्दी पैदा हो जाती है।
#Mororcco 🇲🇦 #FIFAWorldCup 🇶🇦 #HakimZiyech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *