SD24 News Network
पुलिस कांस्टेबल की आरोग्य कर्मचारी बेटी की API द्वारा पिटाई, गंभीर हालात अस्पताल में एडमिट
मुम्बई : कोरोना वायरस को लेकर विश्व व्यवस्था मुश्किलों में है । इटली में सरेंडर कर दिया क्योंकि इटली में वायरस काबू के बाहर हो चुका है । भारत मे 21 दिन के लॉक डाउन किया गया है । राज्य और केंद्र सरकारों की तरफ से पुलिस को कड़ा निर्देश दिया गया है कि पुलिस लाठी डंडे का इस्तेमाल ना करे । बावजूद इसके सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे पुलिस लोगों को बेरहमी से पीट रही है ।
ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में घटी जिसका वोडो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । API पुंडगे (महिला पुलिस) ने एक आरोग्य कर्मचारी महिला की बेरहमी से पिटाई की जो पहले से ही कैंसर पीड़ित है । पीड़ित आरोग्य महिला कर्मचारी के पिता पुलिस में ही कांस्टेबल है । पीड़िता के पिता ने बयान दिया के उनके लाख बोलने के बावजूद भी महिला पुलिस अधिकारी उनके कैंसर पीड़ित लड़की को पिटती रही जबतक वह बेहोश ना हो गयी । उसके बाद उसके चेहरे पर पानी छिड़का गया । आप निकजे दिए गए वीडियो में देख सकते हो पीड़िता और उसके पिता का बयान ।
लोगों में पोलिसीया दमन के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा के । यदि आरोग्य कर्मचारी वह भी महिला की इतनी बुरी तरह से पिटाई की जाती है । उनके पुलिस कांस्टेबल पिता के सामने तो आम लोगों का क्या हाल होगा । लोग पुलिस की बर्बरता के कारण जीवनावश्यक वस्तु लेने के लिए भी बाहर आने से डर रहे है । ऐसे में 21 दिन तक कोरोना से तो नही लेकिन भूख और दवाओं के अभाव में कई लोग मारे जाने की संभावना जताई जा रही है । लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि हमे कोरोना से मारने दीजिये लेकिन पुलिस के डंडे, भूख और दवाई के अभाव में नही मार सकते ।
दूसरी तरफ पंजाब पुलिस का एक अलग चेहरा दुनिया के सामने आ रहा है । पंजाब पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी भी घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को अनाज बांट रहे है । वह भी अनाज की बोरियां अपने कंधों पर उठाए हुए । ऐसे कई राज्य की पुलिस के वीडियो भी वायरल हो रहे है । लेकिन चिंता इस बात की सता रही है के पिटाई और बर्बरता वाले वीडियोज की संख्या अचानक बढ़ गयी है । जो काफी चिंता का विषय है । वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की जा रही है के, निर्दयी पुलिसवालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और बर्बरता रोकने के निर्देश दिए जाएं ।
गौरतलब हो कि नांदेड़ पुलिस अधीक्षक के निदर्शन में ऐसा ही एक मामूली मामला सामने आया था उन्होंने तुरंत निर्देश जारी करते हुए पुलिस प्रहसन को आदेश दिए के पुलिस की शिकायत आने पर करवाई की जाएगी ।
बेबसी की तस्वीर- आज किच्छा में ड्यूटी के दौरान एक बेबस और लाचार पिता से मुलाकात हुई जो अपनी दो बेटियों के साथ साइकिल से 50 किलोमीटर हल्द्वानी से बहुत परेशान हालत में किच्छा पहुंचा था रोकने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी एक लड़की बीमार है कोरोनावायरस की मार के बाद रोजगार ना होने के कारण हल्द्वानी से वापस अपने घर साइकिल से जा रहा तथा वह और उसकी बेटियां पैसे न होने के कारण पिछले 24 घंटे से भूखे हैं उनकी हालत देखकर सच में आंखों में आंसू आ गए हमारी चेकिंग पुलिस टीम द्वारा आपस में सहयोग राशि जमा कर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई उक्त व्यक्ति को कोरोनावायरस के खतरे से अवगत कराते हुए सेनीटाइज किया गया तथा तुरंत घर जाने हेतु बताया बच्चियों को जब हमारे द्वारा खाने के लिए कुछ टॉफिया दी गई तो उनके चेहरे पर खुशी वह आंखों में चमक देखने लायक थी सच बताऊं उनकी खुशी देखकर ड्यूटी की कई दिन की थकान दूर हो गई! मेरा इस फोटो को शेयर करने का उद्देश्य मात्र यह है कि देश की विषम परिस्थिति में यथासंभव सरकारी तंत्र के कर्मियों के सहयोग से आसपास के गरीब असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान करें! इस विषम परिस्थिति से निकलने में सभी भारतवासियों का सहयोग नितांत आवश्यक है