भयावह : लड़की के साथ 7 आदमियों ने किया बारी-बारी गैंग रेप, लोकेश सहित 5 गिरफ्तार 2 फरार

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
भयावह : लड़की के साथ 7 आदमियों ने किया बारी-बारी गैंग रेप, लोकेश सहित 5 गिरफ्तार 2 फरार
मध्य प्रदेश का बैतूल ज़िला. यहां ग्रामीण इलाके में 29 अप्रैल की शाम सात लोगों ने 19 बरस की एक लड़की का गैंगरेप किया. लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर पेट्रोल भराने गई थी. लौटते वक्त तीन आदमियों ने सुनसान इलाके पर उनके ऊपर हमला कर दिया. भाई को कुएं में फेंक दिया और अपने चार और साथियों को बुलाकर लड़की का गैंगरेप किया.


रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की जब भाई के साथ अपने गांव लौट रही थी, तो उनकी हेडलाइट खराब हो गई. बाइक रोककर लड़का उसे ठीक करने लगा. तभी तीन आदमी वहां पहुंचे. उन्होंने लड़के को पीटा, कुएं में फेंका और लड़की को लेकर चले गए. पास के एक स्टॉप डैम में जाकर रुके. वहां उनके चार साथी और आए. सातों ने एक-एक कर लड़की का रेप किया.
इधर लड़की का भाई किसी तरह कुएं से बाहर आया. उसने घरवालों को घटना की जानकारी दी. परिवार वालों ने मिलकर लड़की को खोजना शुरू किया. सातों में से एक आरोपी उनके हाथ आ गया. परिवार वालों ने पुलिस को कॉल किया, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, आरोपी फरार हो गया. लेकिन पीछे छूट गई उसकी शर्ट, जिसमें उसका आधार कार्ड था. आरोपी आदमी की पहचान लोकेश सानिया के तौर पर हुई.


परिवार वालों को कुछ ही दूरी पर लड़की भी मिल गई. बेहोशी की हालत में. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद 29 अप्रैल की रात को ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. छानबीन शुरू हुई. अगली सुबह पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. जिस आरोपी का आधार कार्ड मिला था, वो भी अभी पकड़ाई में नहीं आया है.
पुलिस ने बताया कि सात लड़कों में से तीन नाबालिग हैं. सातों पास के ही इलाकों में मज़दूरी करते थे. इधर लड़की का मेडिकल टेस्ट हो गया है और उसके बाद गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है. सब-डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस विजय पुंज का कहना है,


‘फरार दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच पूरी होने के बाद केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई के लिए रखा जाएगा.’
लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश से रेप की खबरें लगातार आ रही हैं. भोपाल में पहले एक दृष्टिहीन महिला के रेप की खबर आई, फिर दमोह में 6 साल की बच्ची के रेप का मामला आया और अब बैतूल.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *