पुणे के ज्योतिषी छाजेड का चैलेंज, दाभोलकर, पानसरे के हत्यारों को ढूंड निकालूँगा – हाईकोर्ट को दी अर्जी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
विडियो में देखे ज्योतिषीतज्ञ अतुल छाजेड का इन्टरव्यू 




एसडी24, पुणे – सामाजिक कार्यकर्ते दाभोलकर, पानसरे इनके हत्यारों की खोज में कई साल बीत गए लेकिन शासन प्रशां को उन्हें ढूंडने में सफलता हासिल नहीं हुई. अबतक खोज जारी ही है. अब पुणे के एक ज्योतिशास्त्र अभ्यासक ने हत्यारों को ढूंडने के लिए पुलिस की सहायता करने की तयारी दिखाई है. अतुल छाजेड नामक ज्योतिशास्त्र तज्ञ ने मुंबई हाईकोर्ट के सन्माननीय जज सत्यरंजन धर्माधिकारी इन्हें पत्र लिखकर उक्त जाँच में पुलिस की सहायता करने की इजाजत मांगी है. 
आपको बता दें की नरेन्द्र दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश जैसी कई हस्तियों को मौत के घाट उतारा गया लेकिन हत्यारों को पकड़ने कई मामलो में पुलिस को अबितक सफलता हासिल नहीं हुई है. जिसके चलते इनकी हत्याएं एक पहली बनी हुयी है.
नरेन्द्र दाभोलकर इनकी ह्त्या सन 2013 को पुणे में हुई और 2016 को पानसरे इनकी हत्या कोल्हापुर में की गयी थी. इस मामले में कुछ संदिघ गिरफ्तार भी किये गए लेकिन पुलिस प्रशासन यह साबित करने में असफल रही के पकडे गए आरोपीयो ने ही इन वारदातों को अंजाम दिया है.
इस मामले में ज्योतिशास्त्र तज्ञ छाजे ने पत्रकारों को बताया के, मुझे गृह-तारो का भरपूर अभ्यास है. और मैं दोनों वारदातों में हत्यारों को पकड़ने में पुलिस की सहायता कर सकता हु. माननीय हाईकोर्ट महाराष्ट्र पुलिस को मेरी सहायता लेने के लिए निर्देश देंने की विनंती की है. और इस तरह का निर्देश देने की अपक्षा जाहिर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *