क्या आप भी चाहोगे ऐसी महिला पुलिस आपके भी इलाके में हो ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
महिला कांस्टेबल रमा_साहू
SD24 News Network
अम्मा इतनी सर्दी में बिना चप्पल कहाँ जा रही हो?
बड़े बुजुर्गों की उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,
जब झुका सिर मेरा कापते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी।।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
दिसम्बर-जनवरी की भीषण सर्दी में जहां लोग कपड़े के ऊपर कपड़ा पहन के घूम रहे है, वही एक गरीब बुजुर्ग माँ नंगे पैर घूम रही थी, तभी उनपर Call 112 की PRV0828 थाना कोतवाली #बस्ती में तैनात महिला आरक्षी कुलदीप_कौर का दिल पसीज गया और वो तुरंत पीआरवी से उतर कर बुजुर्ग माँ जी के पास पहुँच गयी, और उनका हालचाल लिया तो दुख से भर गई, कुलदीप जी बुजुर्ग माँ जी को अपने साथ लेकर दुकान पर पहुँची और वहां से उन्हें नई चप्पल खरीद कर दिला दी, बुजुर्ग माँ की आंखें आंसुओ से भर आई, बुजुर्ग माँ ने महिला सिपाही कुलदीप को गले से लगा कर बोली बिटिया जुग जुग जियो।
शुक्रिया~ कुलदीप_कौर

भीषण सर्द रातों में ठंड से कांप रहे गरीबों को कम्बल बाँटती प्रयागराज पुलिस की महिला आरक्षी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
प्रयागराज- थाना शिवकुटी में तैनात महिला कांस्टेबल रमा_साहू ने सर्द भरी रातों में ठंड से ठीठुर रहे गरीबों की मसीहा बन उन्हें कम्बल बाँट रही है, ताकि उन गरीब लोगों की सर्दी भी कट जाए, जो फुटपाथ में रात गुजारने को मजबूर है। कल रात महिला सिपाही रमा साहू ने फुटपाथ में रह रहे गरीब वृद्ध महिला- पुरुषों को कम्बल बांटे, कम्बल पाने के बाद उनके चेहरे खुशी से खिल गए, इस मानवीय कार्य से दिल को जो सुकून मिला उसे शब्दों में बयाँ कर पाना मुश्किल है। समाज सेवा का जितना ज्यादा मौका पुलिस को मिलता है वो शायद अन्य जगह रहकर नहीं मिल सकता।
शुक्रिया_रमा_साहू
SD24 News Network Network : Box of Knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *