आपको सर से लेकर पैर तक हिला कर रख देगी ये News

SD24 News Network – आपको सर से लेकर पैर तक हिला कर रख देगी ये खबर

बहोत दिनों से मैं अपनी दास्ता किसी के साथ साझा करना चाहती थी पर हिम्मत ही नहीं हुई। आज बिना नाम बताए मै अपनी आपबीती कोरा पर साझा करना चाहती हूँ। मेरे पति मेहनत मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं। ठीक ठाक पैसे मीले इसके लिए वो मुम्बई जैसे महानगर में रहते हैं। वो समय समय पर पैसे भिजवा ते रहते हैं ताकि हमें कोई परेशानी न हो।
आपको सर से लेकर पैर तक हिला कर रख देगी ये खबर

पर काम के सिलसिले में वो महीनों घर नही आ पाते। जिसकी वजह से मुझे अकेले रहना पड़ता है। इसी अकेलेपन की वजह से एक बार मेरे कदम बहक गए। मेरे अपने देवर के साथ शारीरिक संबंध बन गए। जिसके वजह से मुझे ग्लानि महसूस होती है। तथा यह बोझ मुझे अंदर ही अंदर खाये जाता है।अपने मन को हल्का करने के लिए मैं अपने मन की बात किसी को बताना चाहती थी पर किसी पर भी भरोसा न हो सका इसलिए बिना नाम बताए कोरा पर अपनी आपबीती बताई है। ताकि मन को तसल्ली मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *