आज संसद में एआईएमआईएम पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, ओवैसी जब शपथ लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके जवाब में हाथ से इशारा कर लगाओ-लगाओ कहा।
बता दे कि पिछले 2 दिनों से 17वी लोकसभा के लिए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। जिसमें आज ओवैसी की बारी थी। जब असदुद्दीन ओवैसी शपथ लेने पहुंचे तो बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम का नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम और अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया।
एक चुने हुए सांसद को शपथ लेने से पहले उसे चिढ़ाना कहाँ तक सही है? संख्या में ज्यादा होने के बावजूद इस तरीके की हरकत ठीक नहीं है। इसके बाद संसद के बाहर जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे देखकर ही बीजेपी के लोगों को जय श्रीराम की याद आती है। अगर ऐसा है तो अच्छी बात है और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। अफसोस है कि उन्हें बिहार में हुए बच्चों की मौत याद नहीं आई।
(सोर्स – बोलता हिंदुस्तान)